राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोंच नगर सेवा विभाग के संरक्षकत्व में बसंत पंचमी के पावन उत्सव पर 467 कन्याओं का नि:शुल्क कर्ण व नासिका छेदन कार्यक्रम किया गया।
वाग्देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर कर्ण छेदन बड़ा ही शुभ और पुण्य कार्य माना जाता है।
बुधवार को नगर के प्रमुख सर्राफा कारोबारी प्रभंजन ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर कर्ण छेदन समारोह विद्या भारतीप्रान्त अध्यक्ष व माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन डॉ सत्यम माहेश्वरी जिला महामंत्री सेवा भारती विपिन निरंजनजिला सेवा प्रमुख के आतिथ्य में संजोया गया जिसमें 467 कन्याओं का निःशुल्क कर्ण और नासिका छेदन किया गया तथा कन्याओं को गिफ्ट भी प्रदान किए गए। अतिथियों ने कहा कि कन्याओं का कर्ण छेदन बहुत ही पुण्य का कार्य है, निश्चित रूप से कार्यक्रम आयोजक प्रभंजन गर्ग को उन सभी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा जो उनकी प्रगति और समृद्धि में अवलंबन का कार्य करेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रभंजन गर्ग ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट और अपने स्टाफ को भी लिफाफे देखकर सम्मानित किया। इस दौरान
अध्यक्षता डॉ राकेश निरंजन,प्रान्त अध्यक्ष विद्या भारती,मुख्य अतिथि विधयक मूलचन्द्र निरंजन डॉ सत्यम महेश्वरी जिला महामंत्री सेवा भारती,प्रदीप गुप्ता पालिका अध्यक्ष, विपिन निरंजन जिला सेवा प्रमुख,पुरन लाल विभाग सेवा प्रमुख,संचालन किया सुशील दूरबार जिला मंत्री सेवा भारती, अंजू अग्रवाल,मयंक मोहन गुप्ता मानवेन्द्र जी जिला मंत्री सेवा भारती,प्रवीण सिंघल संजीव गर्ग नरेंद्र विश्वकर्म,कुलदीप निरंजन राजेश्वरी यादव बादाम कुशवाहा सर्वेश निरंजन एन डी जोशी शिवराम जी सुरेंद्र सिंह अनिल पटेल सहित लोग मौजूद रहे