सहारनपुर: तहसील बेहट इलाके के गांव मायापुर रूपपुर में कृषि भूमि पर प्लाटिंग करने और तकरीबन 12 लाख रुपए का स्टाम्प व निबंधन शुल्क चोरी करने के मामले में कलेक्टर कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि उक्त सपा नेता व उसका बेटा बेहट कस्बे के पास स्थित गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में रह रहा है जबकि उसका दामाद बेहट कस्बे का रहने वाला है। कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर सरकार को चुना लगाने वाले सपा नेता के बेटे, दामाद व अन्य के खिलाफ आगे क्या कार्यवाही होती है, ये तो भविष्य ही बताएगा। लेकिन नोटिस जारी होने से अन्य कालोनिनाइजरो के माथे की सिकन भी बढ़ती दिखाई दे रही है
Menu