पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन के क्रम में दिनांक 10.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा थाना कबरई पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 35/24 धारा 376(2)(n)/506 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त सुशील यादव पुत्र छोटू यादव निवासी ग्राम रैवारा थाना कबरई जनपद महोबा को सुनैचा मोड़ थाना कबरई जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को माननीय न्यायालय महोबा के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर सिंह - का0 अमित कुशवाहा
- कां0 अंकुश पाल
गिरफ्तार अभियुक्त-
सुशील यादव पुत्र छोटू यादव निवासीग्राम रैवारा थाना कबरई जनपद महोबा।