बाँदा अतर्रा तहसील की महुटा बालू खदान का संचालक बना गुंडा l
किसान की ज़मीन पर जबरन खोद रहा बालू l
किसान ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से लगायी थी न्याय की गुहार l
इससे पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर इसी खदान में हो चुकी है अवैध खनन पर कार्यवाही l
एक बार फिर पट्टे के बाहर खनन कर रहा खनन माफिया आनंद भूषण शुक्ला l
कार्यवाही ना होने पर दबंग बालू माफिया अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज l
सचिन इंटरप्राइजेज के नाम है पट्टा l
आज किसान की जमीन के पास फिर पहुँची मशीनें, देर रात खोदने का बना प्लान l
गाटा संख्या 2046 ख में अवैध तरीके से करना चाहता है खनन l
बाँदा से लेकर चित्रकूट तक ये इस माफिया द्वारा लगातार किया जा रहा है अवैध खनन l
खनिज अधिकारी से मिली छूट का खनन माफिया उठा रहा फायदा l