दुबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चालक द्वारिका प्रसाद शुक्ला को शराब पिलाकर की गई थी हत्या।
खुद को मुर्दा दिखाने के लिए शातिर कथित मृतक विक्रांत वर्मा ने रची चालक की हत्या के बाद उसे जलाने की साजिश। डेड बॉडी के पास अपनी बाइक खड़ा कर उसकी जेब में डाला था विक्रांत ने अपना मोबाइल।
16 जनवरी को कोतवाली देहात के दुबेपुर फार्म हाउस में मिली अधजली लाश से जुड़ा मामला। पत्नी और कर्जदारों को चकमा देकर फरार हुआ विक्रांत वर्मा हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार।
एसपी सोमेन वर्मा ने रहस्य में हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ अब्दुल सलाम,देहात कोतवाल श्याम सुंदर और उनकी टीम के लिए घोषित किया 25,000 का इनाम।
देहात कोतवाल श्याम सुंदर बोले,न्यायालय के आदेश पर की जा रही शातिर साजिशकर्ता के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई।