हल्द्वानी में गुरुवार रात हुई हिंसा के बाद अब यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, कानपुर बरेली समेत अनेक जिलों में मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
यूपी सरकार ने पुलिस से कहा गया है कि वे इलाके के धर्मगुरुओं से संवाद और समन्वय बनाकर रखे।
जरूरत के मुताबिक ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अहम स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे पहनने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी जिलों में डीजीपी मुख्यालय से भी निगरानी की जा रही है।