जिले में एक अजीब घटना हुई है, यहां एक पिता, पुत्र ने पड़ोस में रहने वाले युवक का प्राइवेट पार्ट काट लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित का प्राइवेट पार्ट अपने साथ लेकर चले गए।युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची उसकी पत्नी ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया।
इसके बाद उसे बीआरडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता पुत्र को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गुलहरिया थानाक्षेत्र की है घटना
यह घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र का है, पीड़ित युवक रामधारी यहां जैनपुर गांव के टोला दयानगर में अपने परिवार के साथ रहता था। वह करीब दस साल पहले अपनी गांव की जमीन बेचकर यहां रहने आया था।
पीड़ित की पत्नी दुर्गावती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पड़ोसी बुद्धू से अपने बेटे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।दुर्गावती के मुताबिक बुद्धू के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा हैं।
प्राइवेट पार्ट काटकर अपने साथ ले गए आरोपी
इस विवाद में पहले भी उनके बीच झड़प हो चुकी है. इसी बीच मंगलवार की रात जब उसके पति खाना खाने के बाद टहलने के इरादे से खेतों की ओर गए तो आरोपी बुद्धू और उसके बेटे ने घेर लिया।
इस दौरान आरोपियों ने बलपूर्वक उसके पति को काबू करते हुए उनके प्राइवेट पार्ट काट ले गए।पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह पति की चीख सुनकर मौके पर पहुंची और अपने पति की हालत को देखकर तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। इतने में गांव के काफी लोग मौके पर आ गए।
गैंगस्टर ने भी पंचायत के दौरान पीड़ित को दिया था धमकी
बड़ी मुश्किल से उसने पति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सघन निगरानी में उन्हें भर्ती कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक की हालत नाजुक है। पड़ोसियों के मुताबिक करीब 10 साल पहले रामधारी ने बुद्धू को 7 डिसमिल जमीन बेची थी। बुद्धू का आरोप है कि रामधारी ने पैसे तो पूरे 7 डिसमिल के लिए, लेकिन जमीन कम दी।
यह मामला कोर्ट में पहुंचा। आखिर में क्षेत्र के एक गैंगस्टर ने दोनों पक्षों को बैठाकर पंचायत कराई और मामले को शांत कराने की कोशिश की।वहीं जब बुद्धू ने इस पंचायत की बात को मानने से मना कर दिया तो उस गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।