अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र की ग्र्राम पंचायत बेलगरा में एक 9 वर्षीय बालक की मिश्राने जंगल मे 24 जनवरी को निर्मम हत्या के मामले में तारुन पुलिस ने दूसरे अभियुक्त बेलगरा गाव निवासी रवि भारती को लालगंज तिराहे के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक अभियुक्त जय प्रकाश यादव किछुटि किशुनदासपुर को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।विदित हो कि तारुन नँसा मार्ग पर ग्राम पंचायत बेलगरा निवासी सूर्यदेव कसौधन उर्फ मनोज मकान बनाकर सपरिवार निवास कर अपना कारोबार करता हैं।
इसका नौ वर्षीय पुत्र राज 24 जनवरी की शाम बगल के गांव में चबेना भुजाने गया था जो वही से लापता हो गया। पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों के द्वारा काफी ढूढने के पश्चात दूसरे दिन सुबह मिश्राने जंगल मे एक गड्ढे में उसकी चाकू से गोदी हुई लाश मिली।
थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर तलाश किया गया, नामजद एफआईआर होने के बावजूद सभी कड़ियों को आपस में जोड़ा गया। अभियुक्त जयप्रकाश यादव का मोबाइल 3 घंटे ,,3 से 6 के बीच बंद पाया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि बालक घर के पास चावल भुजाने की निकला तो अभियुक्त ने मोटरसाइकिल से सहयोगी के साथ बच्चे को बहला फुसलाकर कर गाड़ी में बैठा लिया और वहां से लगभग 500 मी की दूरी पर मिश्राने जंगल की तरफ ले गया जहां पर पहले से ही खुदे गड्ढे में पटक दिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार करके नृशंश हत्या कर दी इसके बाद खरपतवार व मिट्टी से शव को ढक दिया।
बताया कि अभियुक्त के पिता से मृतक के चाचा ने 10 बिस्वा जमीन बैनामा कराया था जिसके लिए उसने कई बार इन लोगों को धमकी भी दिया और कहा था कि गड्ढा हमने पहले ही तैयार कर दिया है अंजाम बुरा होगा।
इसके लिए वह कई दिनों से ही वारदात की तलाश में लगा हुआ था। दूसरे अभियुक्त रवि भारती पुत्र स्व शिवपाल भारती निवासी बेलगरा की तलाश की जा रही थी ।
बुधवार को दोपहर 12,15 बजे लालगंज तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बताया कि इसके ऊपर तारुन थाना में विभिन्न मामले पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।