Gujarat News : गुजरात के जामनगर के गोवाना गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है…जामनगर जिले के लालपुर तालुका के कार्यकारी मजिस्ट्रेट कटान चावड़ाने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली कि लालपुर तालुका के गोवना गांव में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। फायर इमरजेंसी टीम की दो टीमें मौजूद हैं, राजकोट से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है…
गुजरात के जामनगर में दो साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी गुजरात के जामनगर में बोरवेल में एक दो साल का बच्चा गिर गिया है। बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना जामनगर स्थित गोवाना गांव में हुई है। जामनगर के लालपुर तालुका के एग्जुक्युटिव मजिस्ट्रेट केतन चावड़ा ने बताया कि प्रशासन को जानकारी मिली कि गोवाना गांव में एक दो साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। यह बच्चा मंगलवार को शाम 6.30 बजे बोरवेल के भीतर गिरा है। पिछले चार घंटों से यह ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर फायर इमरजेंसी की टीम मौजूद हैं। इसके साथ ही राजकोट से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी माह में भी तीन साल की बच्ची गुजरात के द्वारका सेक्टर में बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। बच्ची का नाम एंजेल साखरा था, उसे आठ घंटे के बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। जिसके बाद बच्ची को खंभालिया अस्पताल में ले जाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गई।