सुल्तानपुर शहर के पयागीपुर क्षेत्र में हाईवे पर संचालित एक टायर की दुकान में ब्रांडेड टायर कंपनी के 310 नकली ट्यूब बरामद हुए। कंपनी के प्रतिनिधि ने दुकानदार पर नकली ट्यूब की पैकिंग व सप्लाई करने का आरोप लगाया। कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यवसायी के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
देश की एक ब्रांडेड टायर कंपनी के प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह मार्केटिंग व चेकिंग के लिए अधिकृत हैं। उनका काम कंपनी के टायर व ट्यूब की मार्केटिंग से संबंधित देश भर से आने वाली सूचनाओं का संकलन करना है। उन लोगों ने पता लगाया कि शहर के पयागीपुर के पास एक दुकान में उनकी कंपनी के नाम से नकली ट्यूब की पैकिंग कर बेची जा रही है।
शनिवार शाम टायर कंपनी के देवेंद्र प्रताप सिंह व पीयूष कुमार कोतवाली नगर पुलिस को लेकर पयागीपुर स्थित टायर की दुकान पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दुकान पर बिकने वाले सामान की जांच की गई। दुकानदार अजमत निवासी नारायणपुर बाईपास थाना कोतवाली नगर कुछ बता नहीं सका। जांच में कंपनी के नाम से बने 310 नकली ट्यूब मिले।
कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर शनिवार को कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ कापीराईट एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।