नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों के सालों से लंबित पड़े मामलो को लेकर सोपा ज्ञापन.
बहराइच में मंगलवार को शहर की नगर पालिका परिषद प्रांगण में उत्तर प्रदेश मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन वाल्मीकि एडवोकेट के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें नगर पालिका परिषद बहराइच के समस्त कर्मचारी के वर्षों से लंबित विभिन्न मामलों को लेकर जिला अधिकारी को एक मुख्यमंत्री का संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
वह अपनी लंबित मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन थे उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होगी तो चक्का जाम होगा फिर भी नहीं मांगे तो हम विधानसभा खेलने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बैनर में अपने तीन सूत्र मांगों को रखा है। जिसमें नियमित सफाई कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी तत्काल उत्तर कराए जाने की मांग की है।
नगर पालिका परिषद बहराइच के पंजीकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजन सफाई कर्मियों के ई.पी.एफ धनराशि खाते में जमा करने और नियोक्ता का शेयर जमा कराये जाने व सफाई श्रमिको का प्रत्येक माह समय से वेतन वितरण किए जाने की मांग किया है। साथ ही साथ उन्होंने नगर पालिका परिषद बहराइच में संविदा सफाई कर्मियों के संविदा धनराशि परीक्षण किए जाने की भी मांग उठाई है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591