सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में पुलिस प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चाइनीज़ मांझा बेचने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।
एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताडा ने बताया कि चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है और हाल ही में चाइनीज़ मांझा बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सहारनपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल बेहद हानिकारक है इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में किसी को कोई सूचना मिलती है तो वह 112 पर पुलिस को फोन करके सूचित करे।
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से दूसरों के घायल होने एवं उनके जान तक चले जाने की संभावना बनी रहती है इसलिए जरूरी है कि चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल न किया जाए और यदि कोई चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए।