कानपुर :लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की ओर से आगरा की ओर जा रही बस में शनिवार को अचानक शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई।
आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। जिसमें तीन से चार सवारियां मामूली रूप से झुलस गई।
आनन-फानन में यूपीडा एंबुलेंस से झुलसे लोगों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
घटना अरौल थानाक्षेत्र के खड़ैंचा गांव के पास की देर रात दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर अरौल पुलिस के एसएचओ अखिलेश कुमार पाल ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान भेजा।