यूपी में सरकार द्वारा अन्ना गोवंशों को गौशाला में रखने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सैकड़ो की तादाद में अन्ना घूम रहे गोवंश किसानों की फसल को सफाचट कर रहे हैं। जब इन गोवंशों से फसल को बचाने के लिए किसान एक ऊंट किराए पर लेकर आए तो हिंसक सांड ने ऊंट को भी मौत के घाट उतार दिया। ऊंट को बचाने आए एक किसान को भी लहूलुहान कर दिया। जिससे क्षेत्र के किसानों में दहशत व्याप्त है। यह घटना जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में शनिवार को हुई।
पिपरहरी गांव के किसान संजय सिंह चंदेल ने बताया कि गांव के लोग अपने खेतों की फसलों की रखवारी करने के लिए अमलोर गांव से किराए का ऊंट बुलवाया था। जिसे आक्रामक और हिंसक सांड ने आज उसे भी सींग घुसेड़ कर मौत के घाट उतार दिया। गांव के किसान बबलू द्विवेदी, राम अवतार कछवाह, बहादुर सिंह चंदेल, रमेश सिंह सहित कई किसानों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब यह जंगली जानवर किसानों के ऊपर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं। आज इसी के चलते हिंसक सांड ने ऊंट को बचाने के चक्कर में नन्हे परिहार का हाथ भी फैक्चर कर दिया।