न्यायालय से पेशी कराकर 54 बंदियों और कैदियों को लेकर जेल लौट रही वैन में तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वैन पलट गई और नौ बंदी घायल हो गए। घायलों का उपचार कराके जेल भेज दिया गया। सीओ हाईवे नवीन कुमार,सीओ तृतीय अनीता चौहान ने मौका मुआयना किया। डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
बुधवार को जिला जेल से 54 बंदियों और कैदियों को वैन से न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया। शाम करीब सात बजे वापस जिला जेल ले जाया जा रहा था।
वैन ब्लैक स्पॉट नवदिया झादा चौराहे पर पहुंची कि तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैन पलट गई और अफरा-तफरी मच गई।
सीओ हाईवे नितिन कुमार, सीओ तृतीय अनीता चौहान, बिथरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हादसे में बंदी इंदर निवासी जलालपुर थाना बिसौली, कमरुद्दीन निवासी दातागंज, बली खां निवासी दासपुर इज्जतनगर, विश्वनाथ निवासी रजऊ परसपुर थाना बिथरी ,शिवम निवासी डेलापीर , राहुल निवासी किला ,चंद्रपाल निवासी सुभाषनगर ,शिवम निवासी सुभाषनगर और कौशिक निवासी बिहारीपुर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी बिथरी इलाज के लिए लाया गया। उपचार के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
सीओ नितिन कुमार ने बताया की पुलिस वाहन से कैदियों और बंदियों को पेशी कराने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल कराने ले जाया जा रहा था।
नवदिया झाला के पास डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसमें नौ बंदी मामूली रूप से घायल हो गए। उनका प्राथमिक उपचार कराकर जेल भेज दिया गया।