कार की छत पर बैठ कर स्टंट करना वाहन स्वामी को महंगा पड़ा। यातायात पुलिस ने 7500 रुपए का चालान किया है। घटना रामनगरी में नयाघाट लता चौक की है। किसी ने असुरक्षित ढंग से स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यातायात निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पड़ताल की, जिसके बाद वीडियो में दिख रहे रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वाहन जयपुर के बाबूलाल के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस तरह का सुरक्षित व अनधिकृत स्टंट दंड की श्रेणी में आता है। रामनगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ है। ऐसे में यह जनसुरक्षा के लिए भी खतरा साबित हो सकता था।