Aligarh News:- विवाहिता के एक्सीडेंट के बाद मौत को लेकर मायके पक्ष ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है । विवाहिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। और एक बच्ची भी है । मायके पक्ष ने विवाहित पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं 3 साल की बच्ची पर भी ससुराल पक्ष द्वारा अत्याचार के आरोप लगाए हैं। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना थाना जवां के कासिमपुर इलाके की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर की रहने वाली संगीता की शादी अलीगढ़ के रहने वाले विजय कुमार से पांच साल पहले हुई थी। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर संगीता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मृतक की भाभी सुधा ने आरोप लगाया। कि छोटी-छोटी बातों पर संगीता को ताने सुनाए जाते थे। और विरोध करने पर मारपीट किया जाता था। संगीता का मोबाइल भी छीन कर रख लिया जाता था। मंगलवार को पति विजय कुमार पत्नी को रामघाट रोड स्थित जीबीएम मॉल में फिल्म दिखाने ले गया था। माल से पिक्चर देखकर दोनों लौट रहे थे ।
रास्ते में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से लगभग 1 किलोमीटर पहले विजय की आई 10 कार में पंचर हो गया । विजय अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर पंचर वाले टायर बदल रहा था । उसकी पत्नी संगीता मोबाइल से टॉर्च जलाकर स्टेपनी खुलवाने में मदद कर रही थी । इसी दौरान कोहरे में तेज गति से आ रहे डंपर गाड़ी ने संगीता को रौंद दिया । संगीता की मौत की खबर रात में ही मायके पक्ष को दी गई । वहीं, मृतक की भाभी सुधा ने पति विजय और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं । भाभी ने बताया कि साजिश के तहत प्लान करके संगीता की एक्सीडेंट कर हत्या की गई है। और थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। ससुराल पक्ष ने साजिश के तहत संगीता की हत्या करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं संगीता की 3 साल की बेटी को भी ससुराल में टॉर्चर किया जाता था । जिस जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।