जालौन की तरफ से गिट्टी लाद कर आ रहे तीन डंपर आपस में टकराए
टक्कर इतनी भीषण थी कि शॉर्ट सर्किट के चलते तीन और डंपरों में लगी आग जलकर हुए रख
डंपर चालको ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर बचाई अपनी जान
घायल चालकों को पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा भेजो हॉस्पिटल मामूली चोट होने के कारण उपचार करने के बाद घर भेज दिया
घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस टोल प्लाजा के प्वाइंट न 245
मिहौली कोतवाली औरैया के पास सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद कई किलोमीटर लगा जाम खुलवाया