अमानत में ख्यानत कर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लगभग 04 करोड़ की धनराशि की धोखाधडी करने वाले अभियुक्त को थाना कोतवाली महोबा की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्त के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त लैपटाप, 05 अदद मोबाइल फोन, चोरी की कार सहित धोखाधडी की 01 करोड़ 09 लाख 92 हजार रुपये की धनराशि की गई बरामद-*
पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जनपद के व्यापारियों में खुशी की लहर, सभी व्यापारियों का जनपदीय पुलिस पर बढ़ा विश्वास…।
व्यापारी बन्धुओं ने महोबा पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु महोबा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक महोबा को मौदहा की मशहूर चांदी की मछली मोमेन्टों के रुप में प्रदान किया व गठित हुई पुलिस टीमों को भी मोमेन्टों व शॉल से किया गया सम्मानित।
थाना कोतवाली नगर महोबा में दिनांक 11.01.2024 को वादी मुकदमा श्री रसमीत सिंह मल्होत्रा पुत्र अजीत सिंह मल्होत्रा निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरव म0प्र0 द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होने अंकित किया कि वह थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र में पहाडों का बोल्डर व क्रेशर कारोबारी है, उसकी तीनो फर्मों के नाम से जनपद महोबा में खनन पट्टा स्वीकृत व संचालित हैं, इन फर्मों की देखरेख हेतु बतौर मैनेजर सचिन प्रकाश पुत्र रामभवन यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गुसाईगंज सिठौली कलां थाना गुसाईगंज जनपद लखनऊ को नियुक्त किया गया था, जिसके द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय के करीब 04 करोड रुपये की धोखाधडी कर ली गई। जिसके लिये मैनेजर सचिन प्रकाश उपरोक्त से जरिये फोन वार्ता की गई तो उसने अपने सभी मोबाइल नम्बर बन्द कर लिये व फर्म के कार्यालय में रखे 08 लाख 50 हजार रुपये नगद लेकर किसी स्विफ्ट कार से फरार हो गया। इस तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा में मु.अ.सं. 23/2024 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलित कर विवेचना प्रचिलित की गई।
उक्त घटना का तत्काल संज्ञान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा लिया गया तथा घटना के सफल अनावरण करने तथा भागे हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री दीपक दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस के सहयोग हेतु सर्विलांस पुलिस टीम को शामिल कर कुल 05 टीमों गठन किया गया, गठित हुई पुलिस टीमों ने क्रमशः पानीपत, सोनीपत(हरियाणा), दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ के लिये रवाना किया गया। गठित हुई पुलिस टीमों के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप उक्त धोखाधडी करने वाले अभियुक्त के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया गया।
इसी बीच आज दिनांक 27.01.2024 को थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सचिन प्रकाश के बीजानगर जनपद महोबा अवस्थित अपने किराये के मकान में चार पहिया कार से सामान लेने आया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त को बीजानगर तिराहे के पास से पुलिस हिरासत में लिया। अभियुक्त की जामातलाशी पर फर्म से सम्बन्धित कूटरचित बिल बाउचर बरामद हुए जिसमें विभिन्न तिथियों में विभिन्न एमाउन्ट का रुपया अंकित है, रुपयों की गड्डी कुल 01 लाख 02 हजार 320 रु. नगद, 01 अदद चेन व 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद मोबाइन सैमसंग S22 Ultra, 01 अदद कार नम्बर UP78 GQ7973 तथा कार के अन्दर 01 अदद लैपटाप डेल कम्पनी व उसी सीट पर 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्त सचिन प्रकाश ने बताया कि मैं श्री रसमीत सिंह मल्होत्रा द्वारा संचालित पहाडों का बोल्डर व क्रेशर कारोबारी की फर्मों का मैनेजर हूं, मैने फर्म के रुपयों की धोखाधडी की तथा उन पैसों के माध्यम से शेयर मार्केट में ट्रैड़िंग किया तथा अन्य कम्पनियों के शेयर में भी रुपया लगाया, जिसमें नुकसान हो गया जिसकी भरपाई के लिये मैने जो रायल्टी कम्पनी की बेची थी उसका पैसा ग्राहकों से फर्म के खाते में न डलवाकर अपने लैपटाप से फर्जी कूटरचित बिल बाउचर तैयार कर उसमें अपना खाता संख्या अंकित कर अपने खाते में फर्म का पैसा डलवाने लगा, आज मै फिर से फर्जी बिल बाउचर तैयार कर ग्राहकों को देने महोबा आया था कि आप लोगों ने पकड लिया। इसके अतिरिक्त बताया कि जब मैं भागा था तब फर्म के कार्यालय में रखे नगद 08 लाख 50 हजार रुपये भी ले गया था, जिसमें काफी रुपये खर्च हो गये थे, बरामद 05 अदद मोबाइल फोन को मैने शेयर बाजार में ट्रैडिंग करने के लिये खरीदे थे।
कार्यवाही का विवरण- थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के खाते से 01 करोड 09 लाख 92 हजार रुपये जरिये चेक बरामद किये गये तथा शेष 78 लाख रुपये जो मार्केट में ग्राहकों के पास उधार हैं उनको भी बरामद किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद कूटरचित बिल बाउचर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/468/471/408 भादवि की वृद्धि की गई। अभियुक्त ने बताया कि बरामदशुदा कार उसने कबरई से चोरी की थी व इसी कार से भाग गया था, इस संबंध में थाना कबरई में मु0अ0स0 18/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है, इस तरह अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई स्विफ्ट कार कीमत करीब 08 लाख बरामद होने पर अभियुक्त के धारा 41सीआरपीसी/411 भादवि की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अन्य वैधानिक कार्यवाही सम्पादित कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर इस बड़ी धोखाधडी की घटना के सफल अनावरण करने हेतु जनपदीयक पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से सम्पूर्ण क्रशर, पहाड़ व अन्य व्यापारी वर्ग में खुशी की लहर है जिससे उनमें जनपदीय पुलिस पर विश्वास बढा है व सुरक्षित परिवेश की भावना प्रबल हुई है।
महोबा पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन-
पलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व एवं निर्देशन पर जनपद महोबा पुलिस टीम जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही कर नित नये आयामों को गढ रही है, सम्मान समारोह के दौरान जनपद के व्यापारी बन्धुओं ने श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व सराहा तथा उनका विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपदीय पुलिस टीम ने इस भीषण शीत ऋतु घने कोहरे की परवाह न करते हुए पीडित व्यावसायी की हर सम्भव मदद की व पीडित को भरोसा दिलाया कि उनकी कमाई का पैसा निश्चित ही उनको दिलाया जायेगा व अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी जायेगी। कहा कि पुलिस टीमे अनवरत 10 से 12 दिनों बहुत दूर – दूर के शहरों में अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगी रहीं, पुलिस की इस कार्यवाही से जनपद के व्यापारियों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रखा है जो निश्चित रुप में पुलिस की भूमिका मित्र पुलिस के रुप में विकसित करता है। इस दौरान जनपद के विभिन्न व्यापारिक बन्धु, पत्रकार बन्धु, सामाजिक कार्यकर्ता सहित भारी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान व्यापारी बन्धुओँ ने पुलिस अधीक्षक महोबा को मौदहा की मशहूर चांदी की मछली मोमेन्टों के रुप में प्रदान की गई तथा जनपदीय पुलिस के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोमेन्टों व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सचिन प्रकाश पुत्र रामभवन यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गुसाईगंज सिठौली कलां थाना गुसाईगंज जनपद लखनऊ
बरामदगी विवरण-
- फर्म से सम्बन्धित कूटरचित बिल बाउचर बरामद हुए जिसमें विभिन्न तिथियों में विभिन्न एमाउन्ट का रुपया अंकित है, कुल 01 करोड 09 लाख 92 हजार रुपये बरामद।
- 01 अदद लैपटाप डेल कम्पनी
- 05 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी के
- 01 अदद स्विफ्ट कार नम्बर UP78 GQ7973 कीमत करीब 08 लाख रुपये।
- 01 अदद चेन व 01 अदद अंगूठी पीली धातु
- 01 लाख 02 हजार 320 रु. नगद
अपराध विवरण-
- थाना कोतवाली नगर महोबा में पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2024 धारा 420/406/467/468/471/408 भादवि
- थाना कबरई में पंजीकृत मु0अ0सं0 18/2024 धारा 179/411 भादवि व 41 सीआरपीसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम- - उ0नि0 सत्यपाल सिंह, थाना कोत0 नगर महोबा।
- कां0 अजीत कुमार 3. कां0 राजकुमार
सहयोगी पुलिस टीमों का विवरणः-
साइबर पुलिस टीम-
- श्री फहीम अख्तर प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना महोबा।
- मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र 3.कां0 शैलेन्द्र 4.कां0 सुरजीत कुमार
स्वॉट पुलिस टीम-
1. श्री नरेन्द्र सिंह प्रभारी स्वॉट टीम
2. उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह
3. कां0 रंजीत सिंह 4. कां0 निर्भय सिंह 5. कां0 आशीष बघेल
सर्विलांस पुलिस टीम-
1.उ0नि0 रवि कुमार सिंह - कां0 अंशुल दुबे 3. कां0 सत्यम सिंह