Kanpur News : कानपुर में जाजमऊ थाना क्षेत्र के जेके चौराहे पर लोगों ने एक बैटरी चोर पकड़ लिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर पूछताछ की। इस दौरान उसने कई चोरियां कबुली, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जाजमऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिवंगत महताब आलम की फैक्टरी से बैटरी चोरी हुई थी। यहां से मिले सीसीटीवी के फुटेज में चोरी की वारदात देखी गई। इसके बाद कर्मचारियों ने शनिवार को पहचान कर जाजमऊ के जेके चौराहे पर चोर के साथ ई-रिक्शा पकड़ लिया।
इससे वह बैटरी चुरा कर ले गया था। इसके बाद लोगों ने आरोपी के हाथ बांध दिए। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे पीटा। आरोपी ने रिलाइंस ट्रेंड कंपनी समेत अन्य जगह भी बैटरी चोरी की वारदात कबूली। फिर आरोपी को जाजमऊ पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ टाइगर बताया।