घने कोहरे के चलते आए दिन घटना होती आ रही है डीसीएम चालक आलू लाद कर इटावा से औरैया आ रहा था कि रास्ते में उसका गांव पड़ने के कारण ड्राइवर ने अपने ही घर पर रुकना उचित समझा ड्राइवर ने अपने घर के लिए डीसीएम लेकर निकला ही था जैसे ही मिहौली से निकलकर जोगीपुर गांव में तालाब के पास से होकर निकल रहा था
की घने कोहरे के कारण रास्ता साफ दिखाई न देने के कारण डीसीएम गहरे तालाब में पलट गई जिससे दोनों ड्राइवर व क्लीनर गाड़ी के अंदर फस गए और पानी में डूब कर रिश्ते में मामा भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोगीपुर गांव में डीसीएम पलटने से अंकुश पुत्र अशोक कुमार दिवाकर उम्र लगभग 30 वर्ष शहाबदा औरैया का निवासी है दूसरा धर्मेंद्र पर पुत्र राजू लहार भिंड मध्य प्रदेश उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तालाब में पलटी डीसीएम से दोनों शवों को बाहर निकलवाया पुलिस द्वारा घटना की सूचना दोनों मृतकों के घर वालों को दे दी गई घटना स्थल पर पहुंचकर
परी जनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम हाउस ककोर भेज दिया है