अपने धर्म विरोधी बयानों से चर्चा में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मंगलवार को गाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी प्रसाद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ढोंग करार दिया। उन्होंने मीडिया में दी गई अपनी बाइट में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा करने से अगर पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता।
उन्होंने कहा कि जो पहले से भगवान हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हम इंसान कैसे हो सकते हैं। सपा नेता ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्राण प्रतिष्ठा इतनी ही कारगर है तो फिर परिवार में किसी के मरने पर उसकी प्राण प्रतिष्ठा कर उसे जीवित क्यों नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि अगर यह धार्मिक अनुष्ठान होता तो चारों शंकराचार्य में से कोई एक शंकराचार्य उपस्थित होता।
भाजपा, विहिप और आरएसएस के अलावा अन्य राजनीतिक दल के लोग भी इसमें शामिल होते। उन्होंने कहा कि ये मंदिर अभी अधूरा है।