बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही में दो समुदाय के बीच बवाल हो गया। बवाल के दौरान दोनों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इन्हीं दोनों के बीच में झंडा लगाने को लेकर विवाद हो चुका है।
बुधवार को एक बार फिर गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।
दोनों तरह से लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान किसी ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्थिति समान्य है, एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।