औरैया जिले में दबंग ठाकुरों ने रामराज आते ही,
घेराबन्दी कर,दलित युवक की हत्या,
मजदूरी के पैसे माँगने पर मिली सजा ए मौत,
फावड़े से सिर पर वार कर ,उतारा मौत के घाट ,
खबर जनपद औरैया के सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर की है जहां पर दबंग ठाकुरों ने दलित युवक बृजेश कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश का घिराओ कर फबड़े से निर्संग हत्या कर दी गई
घटनास्थल पर पहुंचे श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला/गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह जी पीड़ित परिवारीजनों से मिले ,उन पीड़ित परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल ,
परिवार में छाई शोक की लहर पूरा मामला सहार थाना क्षेत्र का है जहां एक ओर सम्मपूर्ण देश रामराज की प्राण प्रतिष्ठा के पर्व का इंतजार कर रहा था,
तो वहीं दूसरी तरफ ,
जनपद औरैया के सहार थाना क्षेत्र बहादुरपुर गाँव में दबंग ठाकुरों ने दलित युवक की हत्या कर दी ,हत्या मौके पर हुई मौत,प्रसाशन मौजूद,
मृतक दलित युवक बृजेश कुमार की पत्नी आरती देवी एवं एक बेटा व दो बेटियों, मासूम बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,
संगठन श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला/गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने दिया आश्वासन ,
कहा की शासन प्रशासन के सहयोग से पीड़ित परिवार को उचित लाभ दिलाकर दबंग अपराधियों के ऊपर कड़ी के कड़ी कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन से न्याय दिलाए जाने का दिया पूरा भरोसा,
रिपोर्टर राघवेंद्र सिंह
जनपद औरैया