मुजफ्फरनगर 23 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता कर लूट की घटना का खुलासा करते हुए विस्तृत विवरण बताया मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर लुटेरा घायल सहित कुल 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 72 हजार रुपये, 01 टैबलेट, 02 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
दिनांक 10.01.2024 को वादी श्री सन्नी पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी आमिर नगर थाना तितावी, मुजफ्फनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 10.01.2024 को दोपहर करीब 03 बजे अपनी मोटरसाईकिल से ग्राम शिकारपुर थाना भौराकलां से भारत फाईनेंस का कलेक्शन कर ले जा रहे थे तो रास्ते में मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के साथ 03 लाख रूपये, 01 टैब सेम्संग कम्पनी व बैग लूटने की घटना को कारित किया गया है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 05/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष शाहपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.01.2024 को थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 72,000/- रुपये व 01 सैमसंग का टैबलेट, 02 मोटरसाईकिल व 03 तमंचा मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 22/23.01.2024 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस टीम एवं एसओजी की संयुक्त टीम पलडी बाईपास पर चेंकिग कर रही थी पुलिस टीम द्वारा 02 मोटर साईकिल पर सवार 05 व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने के प्रयास किया गया परन्तु वह नही रुके व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करके वापस मुडकर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 बदमाशों को मौके से ही पकड लिया तथा 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 बदमाश तीव्र गति से भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। कुछ दूरी के बाद बदमाशों की मोटरसाईकिल तीव्र गति होने के कारण अनियन्त्रित होकर पलडी बाईपास पुलिया के पास गिर गई।
उक्त बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त प्रवीन उर्फ लड्डू घायल हो गया तथा अन्य 01 अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं 01 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाश की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
- प्रवीन उर्फ लड्डू पुत्र प्रकाशचन्द्र निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला, मेरठ।(घायल)
- सुमित राणा पुत्र फतेहसिंह निवासी ग्राम इनायतपुर थाना मन्सूरी, गाजियाबाद।
- रणधावा सिसोदिया पुत्र आदित्य सिसोदिया निवासी ग्राम खटाना थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर।
- प्रवीण पुत्र विजेन्द्र उर्फ मोल्हड निवासी खोकनी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
फरार अभियुक्त का नाम/पता-
- सुमितपाल पुत्र सोमपाल निवासी सिखरेडा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रवीन उर्फ लड्डू व सुमितपाल पूर्व से जेल में निरुद्ध थे।
दिनांक 10.12.2023 को दोनों कोर्ट में तारीख पर मिले थे जहां पर दोनों अभियुक्तगण द्वारा भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना बनाई गयी थी।अभियुक्त सुमित पाल ने बताया कि बुधवार के दिन समय करीब 3 बजे के आसपास भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट कलेक्शन करके पैसा लेकर निकलते हैं।
योजना अनुसार अभियुक्तगण सुमित राणा व रणधावा द्वारा नोएडा से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की गई तथा दिनांक 27.12.2023 व 3.1.2024 को चोरी की मोटरसाइकिल से लूट का प्रयाश किया गया था परंतु असफल हो जाने के कारण वापस चले गए थे। दिनांक 10.01.24 को अभिगुक्तगण द्वारा ग्राम पलड़ी बायपास पर कलेक्शन कर वापस लौट रहे कलेक्शन एजेंट से नकदी व टेबलेट लूट लेने की घटना कारित की गई थी।
बरामदगीः-
72000/- रुपये (मु0अ0स0 – 05/24 धारा – 392 भादवि से सम्बन्धित)
01 सैमसंग टैवलेट मोबाईल क्षति ग्रस्त (मु0अ0स0 – 05/24 धारा – 392 भादवि से सम्बन्धित)
01 मो0सा0 बजाज सीटी 100 नं0 – UP 12BB 5633।
01 मोटर साईकिल अपाचे फर्जी नम्बर DL 3SEF 1392।(नोयडा से चोरी)
03 तमंचा मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ लड्डू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0-196/19 धारा 307,323,34,506 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-157/16 धारा-307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-160/16 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-688/16 धारा 307 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-691/16 धारा – 25 आयुध अधि0 थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-692/16 धारा- 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-325/16 धारा – 392,411 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-404/16 धारा – 25 आयुघ अधि0 थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 05/24 धारा- 392,411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 17/24 धारा- 307,414,465 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित राणा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0- 05/24 धारा- 392,411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 17/24 धारा- 307,414,465 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त रणधावा सिसोदिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0- 05/24 धारा- 392,411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 17/24 धारा- 307,414,465 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण पुत्र विजेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0- 05/24 धारा- 392,411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 17/24 धारा- 307,414,465 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
फरार अभियुक्त सुमितपाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0-51/17 धारा- 2/3 गैगेस्टर अधि0 थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-125/22 धारा- 4/25 आयुध अधि0 थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-147/18 धारा-386,389 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-148/18 धारा- 4/25 आयुध अधि0 थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-220/19 धारा- 3/25 आयुध अधि0 थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-305/17 धारा- 4/25 आयुध अधि0 थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-325/16धारा – 120-B, 147, 148, 149, 302, 307 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 05/24 धारा- 392,411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0- 17/24 धारा- 307,414,365 भादवि व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- निरी0 श्री सुभाष अत्री एस0ओ0जी0 प्रभारी मय टीम।
- श्री अजय प्रसाद गौड थानाध्यक्ष थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री प्रशान्त गिरि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0-27 महेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0-620 मोहित सिरोही थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0-339 महेन्द्र तोमर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0-63 निरोत्तम सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0-2440 गोविन्दा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0-2220 राहुल राणा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
नोट- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।