लखनऊ , लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी आ गई है। पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना मूल्य बढ़ गए हैं। गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए गत वर्ष के 350 रुपये प्रति कुंतल मूल्य को बढ़ाकर 370 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य निर्धारित किया गया है।
सूबे की योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है। सामान्य प्रजाति के लिए गत वर्ष के 340 रुपये प्रति कुंतल के मूल्य को बढ़ाकर 360 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य तय किया गया।
एसएपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की गई है। वहीं, अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ना मूल्य गत वर्ष 335 रुपये प्रति कुंतल था, जिसे बढ़ाकर 355 रुपये प्रति कुंतल किया गया।
बता दें कि पहले गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल थे। सभी श्रेणियों में 20-30 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था।