सीतापुर महोली विकास खंड के ग्राम सभा देवरिया में 24 वें रूद्र महायज्ञ व संत सम्मेलन का समापन यज्ञाचार्य दिनेश शुक्ला मैनपुर के मंत्रों के उच्चारण के साथ बड़े ही धूम धाम से हुआ समापन दिवस पर विशाल कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया यज्ञाध्यक्ष देवदत्त शुक्ला ने क्षेत्र की जनता से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया की सभी लोग भंडारा प्रसाद अवश्य ग्रहण करे दूर दूर से आए मानस मर्मज्ञों द्वारा बताया गया अयोध्या में हो रहे राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को बड़े ही धूम धाम से हो रहा है सभी माताएं बहनों से निवेदन किया की घरों में मंदिरों में पूजा अर्चन करे यह दिन सभी को बड़े सौभाग्य से प्राप्त हो रहा है पंडित शिखर तिवारी (बड़ागांव ),साध्वी धेनुमति हरिप्रिया , (नैमिष धाम)पंडित प्रमोद शुक्ला (नैमिष धाम) ने प्रभु श्री राम के जीवन लीला पर प्रकाश डालते हुए कथा का रसपान कराया पांडाल में उपस्थित श्रोता भाव विभोर देखे गए देवदत्त शुक्ला ने यज्ञ में सम्मिलित सभी दान दाताओं व कार्यकर्ताओं का हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राकेश पांडेय दिलीप शुक्ला राजन शुक्ला राजू मिश्रा विशाल पांडेय आदि सभी भक्त जन मौजूद रहे
Menu