बहराइच में बुधवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने क्षेत्राधिकार नगर राजीव सिसोदिया व तीन थानों की की पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। आगामी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मुड़ पर नजर आ रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन पहुंची तीन स्थानों की पुलिस फोर्स ने सभी संदिग्धों की तलाशी लिया और आधार कार्ड और टिकट चेक किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर के चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संवेदनशील इलाके व रेलवे स्टेशनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
ड्रोन के माध्यम से छातो की निगरानी की जा रही है। ताकि यदि किसी छत पर किसी प्रकार की वस्तु मिल सके तो उसे पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।