लहूलुहान हालत में भी पुलिस ने नहीं की कोई सुनवाई हाड़ कपाउ ठंड में देर रात नंगे पैर मजबूरन अपने घर लौट गई
जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर में गर्भवती महिला ने पति पर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए देर रात कोतवाली पुलिस से शिकायत की है और पति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है
वही जानकारी के मुताबिक कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासिनी गर्भवती महिला संध्या ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शराब के नशे में उसके पति ने बुरी तरह मारपीट की है जिससे सर और चेहरे पर गहरे घाव के निशान हैं
गर्भवती महिला ने आगे बताया कि उसका पति नशे की गोलियां भी खाता है और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा न्यायालय में लंबित चल रहा है मेरी बेटी की मौत हो चुकी है इसके बाद भी पति लगातार मारपीट कर रहा है जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है