फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी पर लगने वाले मेला रामनगरिया में अवैध वसूली का सिलसिला जारी।
घाट के पण्डो से की जा रही है तीन तीन हजार रुपए की अवैध रूप से वसूली
शमशाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई क्षेत्र के पंचायत सहायक रवि कुमार द्वारा।
घाट पर मौजूद पण्डो और चिल्ला चिल्ला कर व रो-रो कर बिलख बिलख कर आरोप लगाती महिला पंडा।
रवि कुमार पंचायत सहायक ने लिए हैं तीन तीन हजार रुपए घाट के नाम से।
धमकी के साथ कहा गया कि रुपए नहीं देने वालों को घाटों से भगा देंगे।ऐसा मालूम होता है कि सारे अधिकार पंचायत सहायक के ही पास है।
प्रशासन अधिकारी क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान अपनी मनमानी पर उतारू है पंचायत सहायक।
घाटों पर बैठने वाले पंडा मां गंगे पर स्नान करने को आने वाले श्रद्धालुओं को तिलक बंधन कर उनसे जो भी मिलता है उससे अपने परिवार को पालते हैं
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 630 611 4599