राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामनगरी में बंदर व कुत्तों की शामत आ गई। दो-दो टीमें उनको पकडने के लिए रामनगरी में घूम रही है। प्रदेश के ज्यादातर नगर निगमों के वाहन निराश्रित आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए इनको पकड़ने के लिए घूमती दिखेगी।
नगर निगम टीम के साथ कुत्तों को पकड़ने के लिए वाराणसी नगर निगम की टीम को भी लगाया गया है। रामनगरी में बंदरों की पूरी पल्टन है। मंदिरों में दर्शन के समय थोड़ी सी चूक होने पर तेजी से झपटा मारकर प्रसाद के फल आदि को लेकर भाग निकलते हैं।
बंदरों को पकड़ कर शहर से दूर जंगलों में छोड़ा जा रहा है। बैठकों में उच्चाधिकारियों को अभियान के अद्यतन स्थित के बारे में नगर निगम के अधिकारी बताते हैं। 22 जनवरी का राम मंदिर में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसमें हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा देश, विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली लोग भी उसमें शामिल होने की स्वीकृति दे चुके हैं।