आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात इटावा मैनपुरी जनपद की सीमा पर किलोमीटर 101 पर समय जोधपुर से लखनऊ जा रही एक ऑल्टो कार नंबर में पीछे से ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
चालक धर्मेंद्र निवासी कुड़ी भागवता सनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान कार चला रहा था। साथ में सुरेंद्र सिंह पुत्र जयरुपा राम निवासी पूरी बत्ता आसेपुर हाउसिंग बोर्ड जोधपुर व करणी सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी पुरानी करणी माता का मंदिर तिलक नगर वार्ड नंबर 8 तहसील बीकानेर जिला बीकानेर राजस्थान कार में बैठे हुए थे ।
जैसे ही इनकी कार बीती रात्रि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 101 के समीप पहुंची अचानक कोहरे के कारण ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिससे गाड़ी में बैठे सुरेंद्र व करणी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए व धर्मेंद्र साधारण रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मौके से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस ब एंबुलेंस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलो को यूपीडा की एंबुलेंस के द्वारा सैफई पीजीआई भिजवाया।
वहीं क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस-वे से हटाकर टिमरूआ टोल पर खड़ा कराया गया है। जिससे यातायात सामान्य रूप से चलें। दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। यूपीडा को घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे भी मौके पर पहुंचे। उपचार के दौरान घायल सुरेंद्र सिंह और करणी सिंह की मौत हो गई।