गोंडा में पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत लेने का मामला उजागर सिपाही ने शायराना अंदाज में ली एक हजार की रिश्वत। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल, बना चर्चा का विषय।
कोतवाली के बड़े साहब को भी पांच सौ रूपये हिस्सा देने का किया जा रहा बयान। जिले के तेजतर्रार कहे जाने वाले एसपी विनीत जायसवाल का भी नहीं दिख रहा खौफ। थाने,चौकी के जिम्मेदारों के कारनामों की खुल रही पोल।
पुलिस विभाग की छवि हो रही धूमिल,शासन के निर्देश दरकिनार। नगर कोतवाली गोंडा में तैनात एक सिपाही का बताया जाता है वीडियो।
सिपाही द्वारा पासपोर्ट के आवेदन में पुलिस वेरिफिकेशन करने के नाम पर ली जा रही रिश्वत का बताया जाता है वीडियो। गोंडा जिले के अधिकांश थानों, चौकी में खुलेआम रिश्वतखोरी का चल रहा खेल। पुलिस विभाग में हो रही जमकर रिश्वतखोरी,पीड़ित,जरूरतमंद लोगों का हो रहा शोषण। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है मामला।