कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय, उप-निरीक्षक गिरीश चंद्र अग्निहोत्री और दीवान अभिषेक मिश्रा मानवाधिकार के हनन और गाली गलौज कर अपमानित करने के आरोपों में दाखिल मुकदमे में बुधवार को कोर्ट में हाजिर हुए। वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 31 जनवरी के लिए टल गई है।
विशेष कोर्ट के न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव ने तीनों आरोपियों पर नोटिस जारी की थी जिस पर वे अधिवक्ता संतोष पांडेय के जरिए कोर्ट में हाजिर हुए और जवाब दाखिल करने के लिए प्रतियों की मांग की।
कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोंपीरन निवासी रिजवान अहमद ने अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए तीनों के खिलाफ याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है कि बीते 12 दिसंबर को गांव के नूर मोहम्मद और राजेश कुमार के बीच हुए भूमि विवाद को सुलझाने गए रिजवान को आरोपी पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में गाली गलौज कर अपमानित कर मानवाधिकार का हनन किया और सुविधा शुल्क की मांग की।