-घटना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर का घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की
-केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल थाना पहुँच कर मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
फतेहपुर। जिले में गुरुवार बीती रात जन सेवा केन्द्र से काम खत्म कर घर जा रहे संचालक की रेलवे क्रासिंग के पास नामजद आरोपियों ने हत्या कर शव को रेलवे क्रासिंग के पास फेंक कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह मृतक के परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना परिसर का घेराव कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। घटना और घेराव पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह थाने पर पहुँच कर पुलिस को फटकार लगाई और तत्काल तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के परिजनों को ढांढस बधाते हुए पुलिस से हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी भी पीएसी के साथ थाने पहुँचे
औंग थाना क्षेत्र के बनियनखेड़ा गांव निवासी दीपक विश्वकर्मा(23)पुत्र मुकेश विश्वकर्मा औंग कस्बे में काफी अर्से से जन सेवा/लोकवाणी केन्द्र चलाता था। हर रोज की भांति कल देर शाम अपना काम खत्म कर सब्जी लेकर मोटरसाइकिल से दुकान से घर के लिए निकला। लेकिन घर नहीं पहुँचा। काफी देर होने पर परिजनों को बेचैनी होने लगी। रात करीब 12 पुलिस ने ग्राम प्रधान के जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी।
मृतक के पिता ने बताया कि आय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर औंग थाना क्षेत्र के कीचकपुर गढ़ी गांव निवासी गौरव से मृतक से विवाद हुआ था। विवाद से गुस्साए गौरव ने दुकान से जबरन प्रिंटर भी उठा ले गया और रोकने पर जान से मार देने की धमकी भी दी थी। आत बीती रात पुत्र की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने परिजनों के आने का इंतजार किए बिना शव को पोस्टमार्टम कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी गौरव व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।