लखनऊ समाचार : लोकसभा चुनाव को बीजेपी की आज गुरुवार को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे। इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होने वालाे हैं।
आज सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े संचालित करने वाले हैं। संगठन और सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी बीजेपी की इस बड़ी बैठक में शामिल होने वाले हैं।
बीजेपी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति और प्रबंधन पर मंथन किया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होने वाले हैां।
वहीं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, नरेंद्र कश्यप, सुरेश खन्ना जैसे 12 से ज्यादा बड़े मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।