पीएम ने पूछा, पहले की सरकारों की योजनाओं और मोदी सरकार की योजनाओं में क्या फर्क है? जिसपर शिल्पकार ने बताया कि अब योजनाओं में पारदर्शिता है। इसके साथ ही अधिकारी भी सभी सूचनाएं सहजता से दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने शिल्पकार लक्ष्मीचंद से सोमवार को दिन में 1.25 बजे संवाद शुरू किया। पीएम ने सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं और उसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी ली। शिल्पकार ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद में टेराकोटा शिल्प को चयनित करने के बाद काफी लाभ मिला है।
विभाग की तरफ से टूल किट मिला। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक में आयोजित प्रदर्शनी का अवसर मिलने से कारोबार बढ़ रहा है। पीएम ने स्वयं सहायता समूह को लेकर जानकारी ली। जिसमें शिल्पकार ने बताया कि वर्ष 2000 में 12 सदस्यों के साथ स्वयं सहायता समूह शुरू किया था।
अब समूह में 75 सदस्य हैं। वर्तमान में सभी 75 सदस्य समूह के माध्यम से टेराकोटा के कारोबार में लगे हुए हैं। सभी मिलकर प्रति वर्ष की आमदनी सवा करोड़ करते हैं।