नार्दन रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) ने देश भर के अन्य कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर सरकार से दो दो हाथ करने का फिर से ऐलान कर दिया है।
8 जनवरी से संगठन ने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत कर्मचारी चार दिन तक लगातार आंदोलन करेंगे। 11 जनवरी को यहां डीआरएम कार्यालय गेट पर कर्मचारी सभा करेंगे।
नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि देश व्यापी आंदोलन रेल सेवा पर प्रभाव दिखाएगा। 8 से 11 जनवरी का आंदोलन देश भर में चलेगा।
हम पुरानी पेंशन की बहाली तक अपनी बात कहते रहेंगे। इसके लिए मंडल भर के कर्मचारियों को शाखावार कार्यक्रम बता दिया गया है। भूख हड़ताल के दौरान कर्मचारी अपनी ड्यूटी से विरत रहेंगे।