कड़ाके की ठंड में सुबह कोहरे और शाम को गलन ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिला और धूप ना निकलने के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई। साथ ही दोपहर बाद बेमौसम बारिश ने ठंड और गलन को और बढ़ा दिया।
वहीं आज सुबह से ही राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के साथ ठंड और गलन बढ़ गई। शनिवार सुबह करीब 10 बजे लखनऊ में बूंदा-बादी भी देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा के साथ शीतलहर रहेगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में येलो और आरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुण, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और मेरठ में घने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी को मौसम में बदलाव देखिहने को मिल सकता है, हालांकि नौ जनवरी को फिर बारिश के आसार बने रहेंगे। इसके बाद 10 जनवरी से मौसम तो खुलेगा, लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में 8-11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान बताया गया है।