लखनऊ,आज दिनांक 4 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम और अजीज नगर मस्जिद कमेटी द्वारा गरीब व असहाय लोगों में रजाई और उसके खोल वितरण किए गए इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर उमन खन्ना जी ने कहा आज कई सालों से हम पयामे इंसानियत फोरम के प्रोग्राम्स में शरीक होते रहे इनका मिशन उनका मकसद और संस्थाओं से बिल्कुल ही अलग है वह कंम्बल और रजाई वितरण जरूर करती है मगर एक मकसद और एक पैगाम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करती हैं.
उनका पैगाम जो हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह आलै का पैगाम है इस मुल्क को प्यार व मोहब्बत से आगे बढ़ाओ और इसकी हिफाजत के लिए हर तरह की कोशिश करो इस मुल्क को जुड़े रहने दो, इस देश के मुख्तलिफ धर्म मुख्तलिफ मुजाहिब मुख्तलिफ रंग मुख्तलिफ जातियां इस मुल्क की खूबसूरती है, तना-बना है इसको टूटने ना दो यह हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलैहि की मिशन है।
हम पालनहार से दुआ करते हैं प्रार्थना करते हैं इस मिशन में इस संस्था को कामयाबी दे और आप सभी देशवासियों से निवेदन करते हैं आप जहां भी हैं इस मकसद से जुड़े और देश को प्रेम मोहब्बत से आगे बढ़ाएं धन्यवाद इस मौके पर एस आई आजीज नगर पुलिस चौकी गौरव जी ने कहा आप लोगों का काम सराहनीय है और मौलाना मोहम्मद उमर नदवी जी ने कहा की हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह का मकसद और उनका पैगाम यह था कि जिस तरह के नफरत की बुनियाद पर एक घर एक परिवार एक साथ नहीं रह सकता है बल्कि टूट जाता है.
बिखर जाता है तो इतना बड़ा देश यह नफरत की बुनियाद पर कैसे बाकी रह सकता है प्यारे देशवासियों इस मुल्क को मोहब्बत और प्रेम की जरूरत है आप जहां भी रहे जैसे भी रहे एक अच्छे इंसान अच्छे नागरिक बन कर रहिये और दूसरों के लिए जीना सीखिये अपने लिए तो जानवर जीता है इंसान वह है जो दूसरों के लिए जीता है धन्यवाद।
इस मौके पर आजीज नगर मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारान हाजी मुबीन साहब इमरान खान साहब, नौशाद पठानिया मौलाना अब्दुल मातीन नदवी मास्टर दिलशाद साहब कासिम साहब फैसल खान हाफिज मोहम्मद रियाज मसूद साहब अब्दुल रऊफ साहब नुरुल हक नज़वी इश्तियाक कुरैशी,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद आसिम, फोरम की ओर से शफाक अल्वी मिर्जा इसरार हुसैन रबल इस्लाम मौलाना कुरैश और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि उपस्थित थे ।