गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में पीठ में चाकू घोंपकर की 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, कमरे में पड़ा मिला 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मुर्गा काटने वाले से दो हजार रुपए को लेकर हुआ था झगड़ा।
मृतक की छोटी बहन ने थाना खोड़ा पर मांस काटने वाले के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें महज़ कुछ रुपए को लेकर झगड़ा होना बताया है।
गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके में बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीठ पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक दिनेश मिश्रा का लहूलुहान शव कमरे में पड़ा मिला।
पुलिस की माने तो हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वहीं इंदिरापुरम क्षेत्र के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की शाम करीब 6 बजे थाना खोड़ा पुलिस को एक हत्या की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल के नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र में पहुंची। जहां कमरे में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। मृतक की पीठ पर चाकू का एक गहरा वार पाया गया। लेकिन पुलिस को अभी तक जिस चाकू से हमला कर हत्या की गई थी वह बरामद नही हुआ है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिनेश मिश्रा के रूप में हुई है। दिनेश मिश्रा मूल रूप से जिला उन्नाव के जसरापुर के रहने वाले थे, लेकिन बीते कई सालों से गाजियाबाद के खोड़ा में ही पिछले काफ़ी समय से रह रहे थे। वह वर्तमान में फिलहाल किसी प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम कर रहे थे।
ACP ने बताया, ‘आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दिनेश मिश्रा इस कमरे में किराए पर अकेले ही रह रहे थे।
मांस काटने वाले ने शराब पिलाकर दिया हत्या को अंजाम।
हत्या क्यों हुई और किसने की ये अभी पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि मंगलवार को दिनेश मिश्रा का एक मुर्गे वाले से दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं दिनेश मिश्रा की बहन कुछ ही दूरी पर रहती है। बहन ने ही मुर्गे वाले पर हत्या का शक जाहिर करते हुए थाना खोड़ा में शिकायत दी है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि शिकायत में नामजद आरोपी बनाए गए पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।