बैधपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 कुंतल से ज्यादा गांजा के साथ 3 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एक तस्कर फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर वैदपुरा पुलिस और सर्विलांस टीम ने छिमरा पुल के पास से सभी को गिरफ्तार किया है।उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली उत्तरप्रदेश और अन्य आसपास के जिलो मे सप्लाई का कार्य होता था।
पुलिस ने वीरेश, सचिन, सौरभ निवासी एटा को गिरफ्तार किया।तस्करों के पास से 40 लाख रुपये कीमत का 2 कुंतल 16 किलो गांजा, एक ट्रक, एक कार समेत कुल 75 लाख का माल बरामद किया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सीओ सैफई नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी जय प्रकाश, उप निरी नागेंद्र प्रभारी सर्विलांस और वैदपुरा थानाध्यक्ष समित चौधरी और उनकी टीम ने किया गिरफ्तार एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हज़ार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की।