Aligarh News:- खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल रोड अर्राना काटा शिव मंदिर के पीछे कोर्ट में विचार दिन जमीन पर दबंग स्कूल प्रबंधन के द्वारा महाबली से विवादित जमीन की दीवार को तुड़वाने और 17 जमीन मालिकों पर व अन्य अज्ञात लोगों पर झूठ गोली फायरिंग और अपने स्कूल की दीवार ग्रामीण का आरोप लगाने पर जमीन मालिकों की तहसील में महिलाओं द्वारा जमा करने पर खैर एसडीएम दिग्विजय सिंह तहसीलदार कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर दबंग स्कूल प्रबंधन की जेसीबी को रुकवा कर दोनों पक्षों को न्यायालय पहुंचने के लिए। खैर एसडीएम दिग्विजय सिंह ने दिया आदेश जब तक उच्च न्यायालयका आदेश नहीं आ जाता है तब तक कोई भी दोनों पक्षों में से जमीन का नव निर्माण नहीं कराएगा। अगर किसी ने गलती की तो मैं दोनों पक्ष को पाबंद कर दूंगा। खैर एसडीएम दिग्विजय सिंह।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें। कि अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल रोड अर्राना काटा शिव मंदिर स्थित जमीन पर दबंग स्कूल प्रबंधक द्वारा कब जाने तथा बनी हुई दीवार को जेसीबी द्वारा गिराए जाने मामले का तुल पकड़ लिया। तूल इतना बड़ा की जमीन मालिकों की महिलाओं ने जाकर खैर एसडीम दिग्विजय सिंह के प्रांगण में जाकर हंगामा शुरू कर दिया तथा एसडीएम तहसीलदार से जेसीबी द्वारा तोड़ी जा रही। दीवार को रुकवाने के लिए। खैर राजस्व अधिकारियों से मांग उठाई। हंगामा बढ़ता देख मौके की तरफ खैर एसडीएम दिग्विजय सिंह तथा तहसीलदार खैर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर जेसीबी से तोड़ी जा रही। दीवार का काम रुकवाने के लिए कहा खैर एसडीएम दिग्विजय सिंह द्वारा आदेश दिया। कि दोनों पक्ष के लोग जब तक कोई भी नव निर्माण नहीं करोगे। विवादित जमीन पर कि जब तक उच्च न्यायालय का कोई आदेश न आ जाए। क्योंकि यह जमीन विवादित है। और यह उच्च न्यायालय में मुकदमा जारी है। तो वहीं जमीन मालिकों ने बताया। कि हम ही लोगों पर दबंग स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों पर खैर कोतवाली में 17 लोग तथा अन्य अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जो कि सरासर गलत है। जिसकी जांच अलीगढ़ की खैर कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
तो वहीं बुजुर्ग निहाल सिंह ने बताया। कि हमारे परिवार की डेढ़ बीघा लगभग जमीन है। जो की सड़क के किनारे पड़ती है। जिसका नक्शा तथा खसरा खतौनी भी उपलब्ध है। लेकिन दबंग स्कूल प्रबंधक के द्वारा बनी हुई। दीवार को तोड़ कर नव निर्माण करने के लिए जेसीबी द्वारा रात्रि में तोड़ी गई। इसके बाद हमने अलीगढ़ के खैर एसडीम की शिकायत की मौके पर एसडीएम दिग्विजय सिंह खैर ने उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा। कि जब तक उच्च न्यायालय का कोई आदेश नहीं आता है। जब तक पुणे नवनिर्माण कोई भी पक्ष नहीं करेगा।