नूतन वर्ष 2024 के प्रथम दिवस दिनांक 01.01.2024 को श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा यातायात पुलिस के नए कार्यालय/चेक पोस्ट का फीता काटते हुए उसका भव्य उद्धाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस तरह यातायात पुलिस टीम सहित स्थानीय जनता को नये वर्ष का तोहफा दिया गया है।
ध्यातव्य है कि पुराना यातायात कार्यालय जो कि पुलिस लाइन में अवस्थित था, जिसके बारे में स्थानीय लोगों को कम जानकारी थी जिस वजह से उनको असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।
जनपद महोबा में नवनिर्मित यातायात चेक पोस्ट/कार्यालय का भव्य उद्धाटन पुलिस अधीक्षक महोबा के करकमलों से किया गया है। जिससे यातायात कार्यालय को अब एक नई पहचान मिली है जो कि कानपुर-सागर हाइवे पुलिस लाइन तिराहे के पास स्थापित किया गया है, इससे जहां स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा तो वहीं जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए भी लाभप्रद होगा।
इस दौरान श्री सत्यम-अपर पुलिस अधीक्षक, श्री उमेश चन्द्र-क्षेत्राधिकारी यातायात/चरखारी, सुश्री हर्षिता गंगवार-क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्री दीपक दूबे-क्षेत्राधिकारी नगर, श्री शिवपाल सिंह-प्रभारी निरीक्षक य़ातायात, श्री शिवकुमार-प्रतिसार निरीक्षक, श्री तारासिंह पटेल-पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित सम्मानित समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।