पशु चिकित्सक की पत्नी ने आरोपियों पर दोबारा मकान पर कब्जा कर मारपीट, चेन और मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी सपा नेता के भाई ने उन्हें और उनके पति धमकाया है कि भाजपा सरकार उन्हें कब तक बचाएगी। मामले में पीड़ित पक्ष ने आईजी से शिकायत की है।
इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी निवासी पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा के मकान पर सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल और उनकी पत्नी प्रिया जायसवाल ने कब्जा कर लिया था। मकान खाली करने के नाम पर आरोपियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।
इस प्रकरण में 30 नवंबर को बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। सीओ अनीता चौहान ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी, मगर पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पशु चिकित्सक की पत्नी आरजू वर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी न होने से आरोपियों ने दोबारा मकान पर कब्जा कर लिया है। 30 दिसंबर को वह कॉलोनी में टहल रही थीं। तभी गौरव जायसवाल और उसकी पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता जायसवाल ने हमला कर दिया।
आरोप है कि गौरव की मां ने उन्हें पकड़ लिया और जाति सूचक गालियां दीं। आरजू ने आरोपियों पर मारपीट कर चेन और मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है।
सपा के वरिष्ठ नेता का करीबी है सौरभ
पशु चिकित्सक ओमप्रकाश और उनकी पत्नी आरजू वर्मा ने बताया कि गौरव का भाई सौरभ जायसवाल सपा के एक वरिष्ठ नेता का करीबी है। घटना से कुछ दिन पहले सौरभ व उसकी पत्नी समेत तीन लोगों ने उनके दिव्यांग बेटे के साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी थी।
पीड़ित परिवार ने सपा नेता गौरव जायसवाल उसके भाई सौरभ जायसवाल समेत परिजनों के खिलाफ शिकायत की है। आरोपियों के खिलाफ पहले से रिपोर्ट दर्ज है। इसके बाद भी धमकी देना गंभीर है। बिथरी पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।