इजरायल हमास जंग के बीच इजरायल की सूरत बिगड़ गयी है, चारो तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है, उसी क्रम में इजरायल ने भारत से राजमिस्त्री भेजने का आग्रह किया है, बताया जा रहा है यूपी से कुल 10 हजार से ज्यादा श्रमिक इजरायल भेजे जाएंगे.
जिसमे बांदा मंडल से करीब चार सैकड़ा मजदूर यानी राजमिस्त्री वहां जाकर अपने हाथों का हुनर दिखाएंगे और भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करेंगे, जो इजरायल में शटरिंग, टायल कारीगर, पत्थरों के कारीगर आदि जाएंगे. इसके एवज में उन्हें एक लाख 37 हजार रुपये मिलेंगे. इसके लिए श्रम विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. जाने वालों को कम से कम एक साल तक वहां रहना होगा, अधिकतम 5 साल का अनुबंध होगा.
दरअसल पिछले कई महीने इजरायल हमास युद्ध के दौरान इजरायल की सड़कों में मलबा का ढेर लगा हुआ है,
उसे हटाने वाला कोई नही है. जिससे इजरायल ने भारत से अपने यहां से कुशल और अच्छे श्रमिक भेजने की मदद मांगी है. श्रम विभाग से जानकारी के मुताबिक बांदा मंडल यानी बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा जिले से करीब 400 के आसपास राजमिस्त्री इजरायल भेजे जाएंगे.
भेजे जाने वाले श्रमिक वहां सटरिंग, टायल, कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग और फ्रेम वर्क का काम करेंगे, बकायका इन्हें सैलरी दी जाएगी, जो एक लाख 37 हजार रुपये होगी. इसके लिए कम से कम एक साल का कांट्रेक्ट होगा, अधिकतम 5 साल तक हो सकता है.
श्रमिकों की उम्र की बात करें तो यह भी निर्धारित की गई है, 21 वर्ष से 45 वर्ष तक. इसके अलावा डॉक्यूमेंट की बात करें तो आधार कार्ड, पासपोर्ट और बैंक अकाउंट होना अनिवार्यता है.
इसके साथ बेसिक अंग्रेजी बोलनी भी आनी चाहिए, जो भी श्रमिक जाना चाहता है वह श्रम विभाग में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, जिसके बाद चयन प्रकिया होने के बाद मेडिकल होगा और इजरायल भेज दिया जाएगा.