जी हां पूरा मामला है जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर मोहल्ला भूलनपुर से
आपको बताते चलें पीड़ित शाहिना के ससुराल वालों ने शाहिना से पिकअप की मांग की
जब शाहिना ने अपनी ससुराल वालों से कहा कि मेरा बाप गरीब है मेरे बाप की हैसियत नहीं है पिकअप देने की
इसी बात पर गुस्सा होकर शाहिना के पति रफी उर्फ राजा ने शाहिना को तलाक दे दी
पीड़ित शाहिना ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है
अब देखना यह है कि प्रशासन शाहिना की क्या मदद कर पता है