गाजियाबाद में एक मंदिर के महंत ने आरोप लगाया है कि मंदिर पर भराव के दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस बुला ली और उनके साथ बदसलूकी की। जिसको लेकर रविवार को बड़ी पंचायत की जाएगी।
वहीं पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों का आरोप है कि तालाब पर मिट्टी डाली जा रही थी। राजस्व और पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है।
गाजियाबाद के थाना लोनी के सिरौली गांव में मुखानाथ मंदिर है। मंदिर के महंत योगी शांतिनाथ हैं। योगी शांतिनाथ में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है।
योगी शांतिनाथ ने बताया कि ये मंदिर 135 से 150 साल पुराना है। बरसात के दिनों में मंदिर में काफी पानी भर जाता है। जिसको लेकर मंदिर की बाउंड्री के पास भराव कराया जा रहा था।
मंदिर के महंत योगी शांतिनाथ का आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को फोन करके बुला लिया और पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार और भद्दी टिप्पणी की।