ढाबे से काम कर घर जा रहे कुक की बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बिथरी चैनपुर के गांव टंडवा निवासी 22 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामेश्वर हाईवे पर एक ढाबे पर कूक की नौकरी करता था। देर रात वह ढाबे से घर जा रहा था। इस दौरान उसे तेज गति से जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 6 साल पहले हुई थी बड़े भाई की मौत, भाभी से करा दी थी परिवार वालों ने शादी प्रदीप तीन भाई थे।
प्रदीप के सबसे बड़े भाई मुकेश की छह साल पहले सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। प्रदीप तीनों भाईयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई प्रेमप्रकाश ने बताया कि घर वालों ने मुकेश की मौत के बाद मुकेश की पत्नी रजनी से प्रदीप का विवाह कर दिया। अब प्रदीप की भी सडक़ हादसे में मौत हो गई। जब इसका पता उसकी पत्नी रजनी को चला तो वह दहाड़मार कर रोने लगी। दूसरी बार उसका सुहाग उजड़ गया। उसने इसकी कल्पना भी नहीं कि होगी। मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोडग़या है।