यूपी के बांदा में सपा के नेता धर्मेंद्र यादव पहुँचे जहां उन्होंने खंगार समाज के कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा ने पहले भी कहा है कि यह उनके बिजी विचार यानी बयान हैं. पार्टी इन चीजों से न तो इत्तेफाक रखती है, न ही सहमत है, न ही पार्टी की भागीदारी है. भाजपा के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगा रहे हैं,
ये भाजपा वाले तो स्वामी की बेटी अपनी पार्टी का सांसद बनाकर घूम रहे हैं, भाजपा के लोग स्वामी की बातों से ज्यादा सहमत हैं, इसीलिए उनकी बेटी को अपनी पार्टी से सांसद बनाये हैं, आगे भी सायद चुनाव लड़ाएंगे.
उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा सीट में चुनाव लड़ेंगे, इंडिया गठबंधन पूरी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, सबसे ज्यादा सपा सीटो में जीत हासिल करेगी.
उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से सपा की जीत होगी. उन्होंने जनता से जुड़े तमाम मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.